By  
on  

ज़ी टीवी के शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ में विराट की पूर्व पत्नी के रोल में शामिल हुईं प्रतीक्षा होनमुखे

ज़ी टीवी का पॉपुलर शो ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ अमृता और विराट की ज़िंदगी का सफर दिखाता है। जहां अमृता एक साधारण महाराष्ट्रीयन परिवार की लड़की है जो शादी की पवित्रता और रिश्तों को संवारने में यकीन रखती है, वहीं दूसरी ओर, विराट दिल्ली का रहने वाला एक पंजाबी बिज़नेसमैन है, जिसका शादी पर से विश्वास उठ चुका है क्योंकि उसका मानना है कि ज्यादातर महिलाएं लालची होती हैं। हाल ही में दर्शकों ने अमृता और विराट की नकली शादी देखी, जहां दोनों यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके अंतरंग पलों की तस्वीरों को आखिर किसने लीक किया। इस बीच, अमृता को पता चलता है कि असली अपराधी तो विराट की मां बबीता (किशोरी शहाणे) है, लेकिन विराट इसे मानने से इनकार कर देता है। उसे लगता है कि अमृता पैसों की लालच में उनकी मां पर इल्ज़ाम लगा रही है। उसके मन में तो अमृता भी उनकी पूर्व पत्नी प्रियंका की तरह एक मौकापरस्त और लालची औरत है। इसके चलते कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जहां गुस्से में आकर विराट अमृता से शादी कर लेता है, ताकि वो उसे ज़िंदगी भर का एक सबक सिखा सके।

इस बीच, दर्शकों को इस शो में एक सरप्राइज़ मिलेगा जहां प्रियंका की जोरदार एंट्री हो रही है, जिनके रोल में प्रतिष्ठा होनमुखे नजर आएंगी। प्रियंका दक्षिण दिल्ली की रहने वाली हैं जो हमेशा से एक अमीर आदमी से शादी करके ऐशो आराम की जिं़दगी गुजारना चाहती थी और इसीलिए उसने अपने कॉलेज के दिनों के प्यार विराट को चुना था, जिनके पास इतनी दौलत है कि वो सोच भी नहीं सकती थी। अपने घर में इकलौती लड़की होने के कारण उसे हमेशा से वो सबकुछ मिलता रहा है, जो वो चाहती थी। इस शो में पहले ही विराट के त्रासद अतीत के बारे में बताया जा चुका है कि उनकी पूर्व पत्नी बहुत लालची थी और उसी की वजह से आज विराट के मन में महिलाओं के प्रति नेगेटिव रवैया है। अब इतने सालों बाद विराट की ज़िंदगी में प्रियंका की वापसी से उथल-पुथल मच जाएगी। ऐसे में जब उसे अमृता और विराट की शादी के बारे में पता चलेगा तो क्या होगा?

प्रतीक्षा होनमुखे कहती हैं, ‘‘मैं ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘ के कलाकारों के बीच शामिल होकर बेहद खुशी महसूस कर रही हूं। मैं प्रियंका बाजवा का रोल निभा रही हूं जो साउथ दिल्ली की रहने वाली है और बड़े ऐशोआराम से जीना पसंद करती है। वो विराट की पूर्व पत्नी भी है और अपने तौर-तरीकों में बड़ी चालाक है। वो जो चाहती है उसे हासिल कर ही लेती है। अब जबकि प्रियंका विराट की जिं़दगी में लौट आई है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ये कहानी अब आगे क्या मोड़ लेगी। इस रोल के लिए मैंने कुछ लुक टेस्ट्स भी दिए थे और मुझे टीम के द्वारा तैयार किए गए आउटफिट्स भी बहुत वाकई बहुत अच्छे लगे। मैं इस किरदार में उतरने के लिए तैयार हूं और इस पर मुझे दर्शकों की प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार है।‘‘

देखिए ‘कैसे मुझे तुम मिल गए‘, रोज रात 10 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Recommended

PeepingMoon Exclusive